पंजाब के मुख्यमंत्री ने साउथ कोरिया की बड़ी बिज़नेस कंपनियों से बातचीत की

@ चंडीगढ़ पंजाब :-

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को देवू E&C, GS इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन (GS E&C), नोंगशिम, कोरिया डिफेंस इंडस्ट्री एसोसिएशन (KDIA), सियोल बिज़नेस एजेंसी (SBA) और दूसरी बड़ी कोरियाई कंपनियों को राज्य में इन्वेस्ट करने का न्योता दिया।

साउथ कोरिया दौरे के दौरान देवू E&C के चेयरमैन जंग वॉन जू से मुलाकात के दौरान, मुख्यमंत्री ने ऑफशोर विंड फार्म, सोलर पावर प्लांट और हाइड्रोजन प्रोडक्शन फैसिलिटी समेत रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के क्षेत्र में सहयोग की वकालत की।

इसी तरह, उन्होंने कहा कि LNG टर्मिनल, पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और फर्टिलाइजर प्लांट जैसे एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट, इंटीग्रेटेड हाउसिंग और एडवांस्ड इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन वाले अर्बन डेवलपमेंट और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और सड़क, पुल, रेलवे, पोर्ट और एयरपोर्ट समेत सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट जैसे क्षेत्रों में सहयोग की बहुत बड़ी संभावना है। भगवंत सिंह मान ने मॉड्यूलर और प्रीफैब्रिकेटेड कंस्ट्रक्शन तरीकों के लिए टेक्नोलॉजी ट्रांसफर जैसे सेक्टर में सहयोग को मजबूत करने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया, ताकि तेज़ और कॉस्ट-इफेक्टिव बिल्डिंग सॉल्यूशन मिल सकें।

साउथ कोरिया की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में से एक, देवू E&C के साथ स्ट्रेटेजिक मीटिंग के दौरान, मुख्यमंत्री ने पंजाब की मज़बूत इंडस्ट्रियल रफ़्तार, मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर पहल और इन्वेस्ट पंजाब के तहत यूनिफाइड रेगुलेटर फ्रेमवर्क पर ज़ोर दिया। उन्होंने ग्लोबल बिज़नेस ग्रुप को राज्य में बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, मॉडर्न कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी को अपनाने और आने वाली इंडस्ट्रियल टाउनशिप में मौके तलाशने के लिए बढ़ावा दिया। भगवंत सिंह मान ने ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी स्टैंडर्ड के साथ जॉइंट वेंचर के ज़रिए ESG और ग्रीन हाइड्रोजन पहल में सहयोग पर भी ज़ोर दिया।

एक बड़ी पैकेज्ड फूड्स और बेवरेज कंपनी, नोंगशिम होल्डिंग्स के साथ एक मीटिंग में, मुख्यमंत्री ने फूड और फूड प्रोसेसिंग की वकालत की और कहा कि भारतीय स्वाद के हिसाब से नए इंस्टेंट नूडल फ्लेवर का जॉइंट डेवलपमेंट किया जाना चाहिए। इसी तरह, उन्होंने भारतीय सुपरमार्केट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में नोंगशिम की मौजूदगी बढ़ाने और हेल्थ का ध्यान रखने वाले और युवा वर्ग को टारगेट करने वाले कैंपेन पर सहयोग करने की भी वकालत की। भगवंत सिंह मान ने इको-फ्रेंडली पैकेजिंग सॉल्यूशन के लिए लोकल सप्लायर के साथ टाई-अप करने और लंबे समय तक चलने वाले फूड्स और प्लांट-बेस्ड विकल्पों के लिए रिसर्च में पार्टनरशिप करने की भी वकालत की।

कोरिया डिफेंस इंडस्ट्री एसोसिएशन (KDIA) के वाइस चेयरमैन ली सुंग क्यू के साथ बातचीत के दौरान, मुख्यमंत्री ने इंडस्ट्रियल क्षमताओं को मजबूत करने के लिए डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर में सहयोग के मौके तलाशने की वकालत की। उन्होंने साइबर सिक्योरिटी और एडवांस्ड डिफेंस टेक्नोलॉजी जैसे AI, रोबोटिक्स और अनमैन्ड सिस्टम में नॉलेज एक्सचेंज और कोऑपरेशन के लिए कोलेबोरेशन की भी वकालत की। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब और कोरिया

डिफेंस इंजीनियरिंग और प्रोडक्शन में वर्कफोर्स एक्सपर्टाइज बढ़ाने के लिए स्किल डेवलपमेंट और ट्रेनिंग प्रोग्राम में जॉइंट एफर्ट्स पर विचार कर सकते हैं।

भगवंत सिंह मान ने पंजाब एंटरप्राइजेज के लिए प्रोडक्ट क्रेडिबिलिटी बढ़ाने के लिए सियोल अवार्ड्स जैसे ब्रांडिंग और सर्टिफिकेशन प्रोग्राम में कोलेबोरेशन एक्सप्लोर करने की जरूरत पर भी जोर दिया। इस बीच, पंजाब में बिजनेस करने में आसानी पर राउंडटेबल मीटिंग के दौरान, मुख्यमंत्री ने प्रमुख कोरियाई कंपनियों बे, किम एंड ली LLC (BKL), यूलचॉन LLC, बुद्धट्री मैनेजमेंट ग्रुप, SK सिक्योरिटीज, किम एंड चांग, ​​शिन एंड किम, ली एंड को, डेंटन्स ली, कोरिया इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (KITA), कोरिया एसोसिएशन ऑफ रोबोट इंडस्ट्री (KAR), कोरिया ट्रेड इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एसोसिएशन (KOTRA), कोरिया ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्री कोऑपरेटिव (KAP), युंटा सिक्योरिटीज, कैपस्टोन एसेट मैनेजमेंट, NH इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज कंपनी लिमिटेड, कोरिया इंस्टीट्यूट फॉर इंडस्ट्रियल इकोनॉमिक्स एंड ट्रेड (KIET) और अन्य के साथ विचार-विमर्श किया। मीटिंग के दौरान उन्होंने पंजाब को सबसे पसंदीदा इन्वेस्टमेंट के रूप में दिखाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...