पंजाब के पटियाला मे उत्तरांचल समाज सुधार संस्था ने गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया

@ पटियाला पंजाब :-

उत्तरांचल समाज सुधार संस्था (रजि.), पंजाब–चंडीगढ़ द्वारा 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में उत्तरांचल भवन, खालसा नगर बी, पटियाला में मनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमनदीप सिंह भुल्लर, ब्लॉक समिति सदस्य उपस्थित रहे। उनके साथ पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार, रवि कुमार, राकेश कुमार, संदीप सिंह रागड़ा, मधु, बबीता सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।

संस्था की ओर से चेयरमैन उपनयन सिंह पंवार, प्रधान आशा सिंह रावत, कैशियर भूप सिंह असवाल, संगठन मंत्री कल्याण सिंह नेगी, वरिष्ठ सलाहकार मदन सिंह रावत, सलाहकार मगन सिंह पंवार, ऑडिटर ध्यान सिंह पंवार, प्रचार सचिव नीरज बिष्ट, वरिष्ठ सदस्य लाल सिंह राणा, विजय सिंह रावत सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल, पटियाला के विद्यार्थियों ने देशभक्ति एवं सामाजिक विषयों पर आधारित रंगारंग प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में संस्था के वार्षिक कैलेंडर का विधिवत विमोचन किया गया तथा सभी विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन यशपाल प्रिंस, प्रिंसिपल हीना शर्मा, वाइस प्रिंसिपल विनीता, समाजसेवी पुर्नीत गर्ग तथा मां राज राजेश्वरी देवी कीर्तन मंडली की प्रधान हेमा सिगड़ा, सचिव आशा नेगी एवं कैशियर संगीता बिष्ट भी उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के महासचिव प्यार सिंह रावत की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। उनके नेतृत्व एवं कुशल संगठन क्षमता से कार्यक्रम अनुशासित, प्रेरणादायी एवं अत्यंत सफल रहा। उन्होंने अपने संबोधन में संविधान के मूल्यों, सामाजिक एकता एवं राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की भूमिका पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के अंत में संस्था द्वारा देश की एकता, अखंडता एवं सामाजिक सद्भाव को सुदृढ़ करने के संकल्प के साथ सभी अतिथियों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...