@ शिमला हिमाचल :-
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के अंतर्गत गांव शलामू स्थित बद्रीका आश्रम का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने श्रीहरि मंदिर में पूजा अर्चना भी की।

उन्होंने बद्रिका आश्रम के संस्थापक ओम स्वामी से भेंट की तथा बद्रिका आश्रम द्वारा चलाई जा रही आध्यात्मिक, योग तथा साधना संबंधी जानकारी हासिल की। ओम स्वामी ने राज्यपाल को शॉल व टोपी भेंट की।
इस दौरान लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला बेटी नीति व दामाद अमित त्रिपाठी, नाती कुमारी अंबिका तथा अनिका, बद्रिका भी राज्यपाल के साथ थे।
आश्रम संचालक साध्वी श्रद्धा ओम, ट्रस्टी राजीव मित्तल, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, कार्यकारी उपायुक्त सिरमौर एलआर वर्मा, पुलिस अधीक्षक निश्चिंत नेगी, पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस असवर पर उपस्थित रहे।
I am not certain the place you are getting your information, but good topic.
I needs to spend a while studying much more or understanding more.
Thanks for fantastic information I was on the lookout for this info for my mission.