@ तिरूवनंतपुरम केरल :-
केरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 30वें एडिशन का 12 दिसंबर तिरुवनंतपुरम में पर्दा उठा । 12 दिसंबर से आठ दिनों तक तिरुवनंतपुरम के 16 थिएटरों में 82 देशों की 206 फिल्में दिखाई जाएंगी। ये फिल्में 26 अलग-अलग कैटेगरी में दिखाई जाएंगी।

शुक्रवार शाम 6 बजे निशागांधी के ऑडिटोरियम में कल्चर मिनिस्टर साजी चेरियन 30वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे। चिली के डायरेक्टर पाब्लो लारो इस इवेंट में चीफ गेस्ट होंगे, जबकि फिलिस्तीनी एम्बेसडर अब्दुल्ला एम अबू चावेश और जर्मन एम्बेसडर डॉ. फिलिप एकरमैन स्पेशल गेस्ट होंगे।
कल्चर मिनिस्टर इस इवेंट में कनाडाई फिल्ममेकर केली फाइफ मार्शल को स्पिरिट ऑफ सिनेमा अवॉर्ड देंगे। इस अवॉर्ड में 5 लाख रुपये कैश, एक स्टैच्यू और एक साइटेशन दिया जाता है। उद्घाटन के बाद, ऐनी मैरी जसीर की डायरेक्ट की हुई ‘फिलिस्तीन 36’ निशागांधी में दिखाई जाएगी, जिसमें फिलिस्तीनी लोगों के विरोध और इतिहास को दिखाया जाएगा।
