@ कमल उनियाल कोटद्वार उत्तराखंड :-
दिव्य, भव्य, अद्भुत,आलौकिक चारो और आस्था का सैलाब, हर कोई भक्तिभाव में डूबा हुआ है। हर श्रद्धालु के चेहरे पर भक्तिभाव का रंग चढा़ हुआ है यहाँ धर्म और अध्यात्म का रंग बेहद गाढा़ हो रखा है।

उत्तराखंड के प्रसिद्ध द्वार कोटद्वार स्थित मंदिर श्री सिद्धबली बाबा का तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव चल रहा है। सिद्धबली मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तो का सैलाब उमड रहा है सभी भक्तो ने जय सिद्धबली बाबा के जयकारो से आसमान गुंजायमान हो गया है।
मंदिर में ध्वजारोहण, भजन, कीर्तन, हवन, सुन्दरकान्ड और दूर दूर से आये लोक कलाकारो द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ ने भक्तिरस को तर बदर कर दिया। महोत्सव में कोटद्वार, सतपुली पौड़ी, पर्वतीय क्षेत्रों से हजारो भक्तो की भीड ने सिद्धबली बाबा का दर्शन किये।

भारी भीड़ को देखते हुये पुलिस, प्रशासन ने सुरक्षा का विषेश प्रबन्ध किया है। मंदिर में विषेश अनुष्ठान, कन्या पूजन, विशाल भंडारा के साथ भजनो की शानदार प्रस्तुतियों से सभी भक्ति भक्तिमय हो गये महोत्सव में सभी श्रद्धालुओ ने सिद्धबाबा का दर्शनाथ करके आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की खुशहाली के लिए मनोकामना माँगी।

