उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रमों का आयोजन

@ कमल उनियाल उत्तराखंड :-

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं राज्य से संबंधित प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन मुख्य अतिथि ग्राम ओड़ल की प्रधान रेखा देवी, बैर ग्राम की पूर्व प्रधान मंजू काला एवं महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो लवनी राजवंशी द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एकल गायन, एकल नृत्य एवं समूह नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया गया।

छात्रों को संबोधित करते हुए, राज्य आंदोलनकारी महाराज सिंह बिष्ट तथा सूर सिंह रावत द्वारा राज्य निर्माण में उनके योगदान को साझा किया गया।इस अवसर पर NSS एवं NCC के छात्रों द्वारा विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग किया गया तथा युवा पीढ़ी को राज्य के विकास में योगदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

महाविद्यालय में राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त बी ए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु अमीषा रावत, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कला संकाय के छात्र समूह के कु प्रिया, कु अमीषा, कु मानसी, कु कशिश, अभिषेक एवं रंगोली प्रतियोगिता के प्रथम स्थान प्राप्त छात्र समूह के अंजलि, आलोक को मंचासीन अतिथियों एवं प्राचार्या द्वारा पुरस्कृत किया गया।

अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा छात्र-छात्राओं हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्र के समस्त सम्मानित जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक उमेश ध्यानी ने किया एवं इस अवसर पर महाविद्यालय के सांस्कृतिक समिति के सदस्य डॉ शिप्रा शर्मा, डॉ पवनिका चंदोला, डॉ अर्चना नौटियाल, अजय रावत, तथा समस्त प्राध्यापक व छात्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...