@ लख़नऊ उत्तरप्रदेश :-
उत्तरप्रदेश के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में सहभाग करते हुए डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा, वाराणसी में खेल एवं प्रशिक्षण सुविधाओं का अवलोकन कर वॉलीबॉल खिलाड़ियों से भेंट की तथा उनका उत्साहवर्धन भी किया। इस अवसर पर उत्तरप्रदेश सरकार एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के बीच MoU भी हुआ।
प्रधानमंत्री की प्रेरणा, उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में देश के अंदर खेल का जो आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हुआ है, उसी का परिणाम है कि हमारे खिलाड़ी, ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स और विश्व चैंपियनशिप की प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर रहे हैं एवं मेडल भी प्राप्त कर रहे हैं। आयोजन को अपना आशीर्वाद प्रदान करने हेतु आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री एवं सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।


