@ कमल उनियाल उत्तराखंड :-
विकास खंड द्वारीखाल के न्याय पंचायत कांडाखाल में जन -जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम जनता दरबार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जनसमस्याओं का त्वरित समाधान कर जनकल्याण री योजनाओं को धरातल में उतारकर गरीब व्यक्ति तक इसका लाभ पहुँच सके।

इस के तहत न्याय पंचायत कांडाखाल में जनता दरबार का का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाय। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल बीना राणा, विशिष्टि अतिथि जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र राणा, खंड विकास अधिकारी जयकृत विष्ट ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
अपने संबोधन मुख्य अतिथि बीना राणा ने कहा कार्यक्रम का मूल उदेशय अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति भी जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न हो इसलिए इस अभियान को पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी से लेने के निर्देश अधिकारियों को दिये। विशिष अतिथि जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र राणा ने कहा जनसमस्याओं का पारदर्शी संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जायेगा। खंड विकास अधिकारी जयकृत विष्ट ने जनता दरबार में जनहित योजना की जानकारी साझा की।

इस अवसर पर एन आर एल एम /रीप पशुपालक, बाल विकास, उद्यान, कृषि, सहित रेखीय विभागो ने प्रतिभाग किया गया।
ब्लाक मिशन मैनेजर रीप गौरव बडोनी ने जानकारी दी कि ग्रामोत्थान परियोजना रीप ग्रामीणो, बेरोजगारो के जीवन में बदलाव ला रहा है महिलाये रोजगार से जुडकर आर्थिक रुप से मजबूत हो रही है। इस मौके पर रेखीय विभागो के स्टाल लगे थे जिसमे महिला उत्थान CLF द्वारा स्टाल लगाकर स्थानीय उत्पाद के सामान के बिक्री से 4176रुपये प्राप्त किये।
