@ नई दिल्ली :-
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक बी-ब्लॉक मार्केट में अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी, SWAT टीम, बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड सहित तमाम एजेंसियां मौके पर पहुँच गईं। हालांकि, बाद में स्थानीय लोगों ने तब राहत की सांस ली जब उन्हें पता चला कि यह दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित एक ‘एंटी-टेररिस्ट मॉक ड्रिल’ थी।

आतंकी हमले की कॉल रिपोर्ट के अनुसार, सुबह ठीक 11:50 बजे थाना विवेक विहार में एक पीसीआर कॉल (DD No. 36 A) प्राप्त हुई। कॉलर ने सूचना दी कि बी-ब्लॉक मार्केट में चार हथियारबंद आतंकी घुस आए हैं और वे नागरिकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा रहे हैं। सूचना मिलते ही विभाग सक्रिय हो गया।
महज 5 मिनट के भीतर यानी 11:55 बजे police टीम मौके पर पहुँच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसीपी मोहिन्दर सिंह, थाना प्रभारी विवेक विहार महेश गाबा और भारी पुलिस बल ने मोर्चा संभाल लिया।
इस ड्रिल के दौरान बाजार में मौजूद 5 लोग घायल दिखाए गए, जिन्हें तुरंत एम्बुलेंस की मदद से ईएसआई अस्पताल पहुँचाया गया। पुलिस ने तुरंत पीली रिबन लगाकर पूरे इलाके को सील कर दिया ताकि आम नागरिक खतरे की जद में न आएं।

दोपहर 12:15 बजे दिल्ली पुलिस की जांबाज ‘स्वाट टीम’ चार वाहनों के साथ मौके पर पहुँची। मौके पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम को ब्रीफ किया और आतंकियों को ढेर करने का मास्टर प्लान तैयार किया गया।
इस बीच बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड ने पूरे बाजार की बारीकी से तलाशी ली। दिल्ली फायर सर्विस, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, स्पेशल सेल और एफएसएल की टीमों ने भी अपनी-अपनी भूमिका निभाई।
स्वाट टीम ने एक रणनीतिक आॅपरेशन चलाते हुए चारों आतंकियों को बेअसर कर दिया। इनमें से दो आतंकी घायल दिखाए गए जिन्हें अस्पताल भेजा गया, जबकि अन्य दो को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। दोपहर 12:35 बजे इस आॅपरेशन को सफलतापूर्वक समाप्त घोषित किया गया।

सुरक्षा का संदेश इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में विभिन्न विभागों के बीच तालमेल और प्रतिक्रिया समय को जांचना था। थाना प्रभारी विवेक विहार महेश गाबा के नेतृत्व में संपन्न हुई इस ड्रिल ने यह साबित किया कि दिल्ली पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

