बड़ाजामदा के 36 रेलवे क्वार्टर में सात दिनों से जलापूर्ति ठप : पार्वती देवगम

@ सिद्धार्थ पाण्डेय चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम ) झारखंड

बड़ाजामदा रेल क्वार्टर में रहने वाले लोग इस भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। बड़ाजामदा के 36 रेलवे क्वार्टरों में पिछले 10 जून से जलापूर्ति ठप है। ऐसा बोरिंग के समरसेबल पंप के खराब रहने के कारण हो रहा है।

इसके बावजूद रेलवे के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। बड़ाजामदा क्षेत्र से रिकार्डतोड़ लौह अयस्क की ढुलाई कर रेलवे अरबों रुपये कमाती है लेकिन रेलवे द्वारा इस समस्या को नजरअंदाज किए जाने से रेलकर्मी व उनके परिजन परेशान हैं।

रेल कर्मियों ने बताया कि रेलवे के अधिकारी ब्रांच लाइन में काम करने वालों की परेशानी को दूर करने में कोई खास रूचि नहीं दिखाते हैं। यही वजह है कि भीषण गर्मी में रेलवे ने अपने कर्मियों और उनके परिजनों को बिना पानी के जीने को मजबूर कर दिया है।

पानी सप्लाई के नाम पर बस खानापूर्ति की जा रही है। टैंकर से घरवालों को मात्र एक से दो बाल्टी पानी ही दिनभर के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है,जिससे जरूरत पूरी नहीं हो पाती। इसके कारण रेलकर्मियों के घरेलू कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। परिजनो की जलापूर्ति समस्या का समाधान करने के लिए क्षेत्र की मुखिया पार्वती देवगम ने रेलवे प्रशासन से अपील की है ।

उन्होंने कहा है कि जल आपूर्ति के अभाव के कारण लोगों मे निरंतर परेशानी बनी हुई है ।रेल प्रशासन को समस्या को दृष्टिगोचर करते हुए क्षेत्रीय कॉलोनी के साथ-साथ रेलवे स्टेशन पर भी पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति की व्यवस्था करनी चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...