@ बालोतरा राजस्थान :-
बालोतरा जिले के प्रभारी मंत्री व पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत मंगलवार को एकदिवसीय प्रवास पर बालोतरा रहे। इस दौरान उन्होंने प्रजापत समाज की ओर से आयोजित सामूहिक स्नेह मिलन समारोह में शिरकत की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कुमावत ने कहा कि सामूहिक समारोह समाज के लिए अत्यंत उपयोगी होते हैं क्योंकि वे सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करते हैं। इन आयोजनों के दौरान, लोग एक-दूसरे की मदद करते हैं, जिससे समुदाय में सहयोग और भाईचारे की भावना बढ़ती है।


Verabetbr is my latest obsession. I was initially curious and tried it. Great platform, solid odds, and easy to navigate. If you’re into sports betting, definitely give it a look. But always bet responsibly guys. Here is the link if you want to learn more: verabetbr