भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

@ नई दिल्ली :-

विराट कोहली (93 रन) और शुभमन गिल (56 रन) की शानदार पारियों के बाद केएल राहुल की नाबाद 29 रन की पारी की मदद से भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। यह मुकाबला वडोदरा के कोटाम्बी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया।

मैच के दौरान विराट कोहली ने 28,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए और यह मुकाम सिर्फ 624 पारियों में हासिल कर लिया। वह ऐसा करने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।

कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुमार संगकारा को पीछे छोड़कर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड

ओपनर रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में छक्का लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए और 650 अंतरराष्ट्रीय छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने 26 रन बनाए।

भारत की पारी

गिल और कोहली के बीच 118 रन की साझेदारी हुई। गिल ने 56 और कोहली ने 93 रन बनाए।
बाद में श्रेयस अय्यर (49) और केएल राहुल (नाबाद 29) ने मैच भारत की ओर मोड़ दिया।
राहुल ने 49वें ओवर में लगातार बाउंड्री लगाकर मैच लगभग खत्म कर दिया और फिर छक्का मारकर भारत को जीत दिलाई।

न्यूजीलैंड की पारी

न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने 84 रन की शानदार पारी खेली। हेनरी निकोल्स (62) और डेवोन कॉनवे (56) ने भी अच्छी शुरुआत दिलाई।
न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 300/8 रन बनाए।

बॉलिंग में चमके भारतीय गेंदबाज

मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए। कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अहम विकेट निकाले।

अगला मैच

अब दोनों टीमें दूसरा वनडे राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में बुधवार को खेलेंगी।

4 thoughts on “भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

  1. QQ88 là nền tảng cá cược trực tuyến uy tín, cung cấp casino, nổ hũ, bắn cá và thể thao với trải nghiệm ổn định, bảo mật cao.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...