@ श्रीनगर जम्मू और कश्मीर :-
जम्मू-कश्मीर में देर रात जम्मू में सुरक्षा बलों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। सीमा सुरक्षा बल जम्मू के अनुसार कल रात जम्मू सीमा पर एक घुसपैठिए को अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करते हुए देखा गया।
आर एस पुरा सेक्टर में अब्दुलियान सीमा चौकी पर उसे मार गिराया गया। घुसपैठिए की पहचान और इरादे का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना को लेकर पाकिस्तानी रैंजर्स के साथ कड़ा विरोध दर्ज कराया गया है।