@ जयपुर राजस्थान :-
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी तथा सांसद लुंबाराम चौधरी ने शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत सिरोही के पालड़ी एम, कैलाशनगर, डोडुआ तथा खाम्बल में आयोजित शिविरों का अवलोकन किया।

राज्य मंत्री देवासी ने कहा कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का उत्थान ही एक सशक्त राष्ट्र की पहचान है। राज्य सरकार द्वारा चलाए गए वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान,पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा साथ ही अन्य अभियान राज्य को विकासोन्मुख करने के मजबूत इरादों का क्रियान्वयन है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन की समस्याओं का निस्तारण करने और सामूहिक प्रयासों के साथ क्षेत्र को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए निरंतर कार्यरत है।
अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत ग्राम पंचायत वार हुए शिविरों के आयोजन से ग्रामीणों को अपने गांव में ही विभिन्न विभागों के कार्यों की तत्काल क्रियान्विति मिल रही है जो कि आमजन को राहत दिलवाने का एक अनुपम प्रयास है। उन्होंने सभी से इन विभागीय कार्यों का लाभ लेने की बात कही साथ ही वहां उपस्थित विभागीय कर्मचारियों अधिकारियों से शिविर की प्रगति जानते हुए प्रत्येक पात्र को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
स्थानीय सांसद लुंबाराम चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि देश व प्रदेश की सरकार पूर्ण सकारात्मकता के साथ अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने और उनकी समस्याओं का निस्तारण कर राहत पहुंचाने के लिए कार्यरत है। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक वर्ग तक पहुंचने,उनकी समस्याओं का निस्तारण करने और विकास के कार्य करने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ काम किया जा रहा है।उन्होंने प्रत्येक विभागीय अधिकारी को उनकी विभागीय योजनाओं का बृहद स्तर पर प्रचार प्रसार करने की बात कही।
जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने अपने संबोधन में कहा कि गत 24 जून से राज्य सरकार द्वारा इन शिविरों के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के माध्यम से आमजन से जुड़े विभिन्न विभागीय कार्य करवाए जा रहे है प्रदेश की संवेदनशील सरकार द्वारा चलाए गए ये शिविर आमजन से जुड़े कार्यों के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण सिद्ध होंगे।उन्होंने सभी से इन शिविरों का लाभ लेने की बात कही।
राज्य मंत्री देवासी व सांसद चौधरी, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने इस दौरान शिविरों से लाभान्वित हुए विभिन्न लाभार्थियों को संबंधित दस्तावेजों, पट्टो, स्वामित्व कार्ड व विभिन्न स्वीकृतियों आदि का वितरण किया। जनप्रतिनिधियों से संबंधित दस्तावेजों, पट्टो, स्वामित्व कार्ड व विभिन्न स्वीकृतियों आदि को प्राप्त करते लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस पखवाड़े की सराहना की और प्रशासन का भी आभार जताया।
राज्यमंत्री देवासी ने अंत्योदय संबल शिविरों के निरीक्षण के दौरान आमजन द्वारा प्रस्तुत परिवेदनाओं को सुनते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे इन शिविरों का लक्ष्य आमजन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना एवं उनकी परिवेदनाओं का निस्तारण करना है सभी विभाग इन लक्ष्यों की पूर्ति के लिए राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को लाभान्वित करें और उनकी परिवेदनाओं का निस्तारण कर राहत पहुंचाएं।। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली, पानी की सुचारु आपूर्ति, सड़क निर्माण सहित विभिन्न परिवेदनाओं से जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया।
राज्य मंत्री देवासी व सांसद लुंबाराम चौधरी ने इस दौरान पालड़ी एम और कैलाशनगर में पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि सभी को पर्यावरण के प्रति अपने दायित्वों को समझते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने चाहिए। बढ़ते तापमान के लिए भी पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है इसलिए सभी अधिक से अधिक पौधारोपण करें, अन्य को भी प्रेरित करें तथा पर्यावरण सरंक्षण में अपनी भागीदारी निभाएं। इस दौरान संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

I loved as much as you’ll receive carried out right
here. The sketch is attractive, your authored subject matter stylish.
nonetheless, you command get bought an nervousness over that you
wish be delivering the following. unwell unquestionably come
more formerly again since exactly the same nearly a lot often inside case you shield this
increase. https://skht.kr/bbs/board.php?bo_table=free&wr_id=272774
Kripto para birimleri mümkün/gerçek/mevcut satın al şurada
parabet nedir eğer şehrinizde
müsaitlerse/erişimdeyse.