किसान समुदाय को पौध रोपण से जोड़ने के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित

@ शिमला हिमाचल :-

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की उपस्थिति में हिमाचल प्रदेश वन विभाग ने सिंगापुर स्थित कंपनी प्रोक्लाइम के साथ एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया। प्रदेश सरकार की ओर से वन बल मुख्य डॉ. संजय सूद और कंपनी की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन कुमार कंदसामी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना जलवायु संरक्षण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और किसानों की आय बढ़ाने में भी सहायक सिद्ध होगी। इससे प्रदेश के 50 हजार से अधिक किसान लाभान्वित होंगे। इसके अंतर्गत किसानों की भूमि और खेतों की मेड़ों पर पेड़ लगाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश्रा दिए कि किसानों को पौधारोपण के लिए आर्थिक सहायता और अन्य सहयोग प्रदान किया जाए। किसानों को पांच वर्ष के उपरान्त कार्बन क्रेडिट का लाभ मिलेगा और कंपनी के मुनाफे का 30 प्रतिशत हिस्सा भी किसानों को दिया जाएगा। यह योजना तीन चरणों में लागू होगी, जिससे प्रदेश का हरित आवरण बढ़ेगा और किसान समुदाय के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना से मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होगा, भूमि कटाव में कमी आएगी, खेतों में जैव विविधता बढ़ेगी और किसानों के लिए अतिरिक्त आय के अवसर भी सृजित होंगे।
पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव सुशील सिंगला, प्रोक्लाइम कंपनी के तकनीकी निदेशक सम्राट सेनगुप्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

4 thoughts on “किसान समुदाय को पौध रोपण से जोड़ने के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित

  1. A45casino, huh? Not bad, not bad at all. Good selection of games, and the site’s easy to navigate, even when you’re a few beers in. Give it a whirl, maybe you’ll win big! Visit ’em: a45casino

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...