@ पुष्कर राजस्थान :-
पुष्कर ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर के विकास एवं निर्माण कार्यों को लेकर सोमवार को जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, अजमेर जिला कलक्टर लोकबंधु एवं अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त नित्या के की अध्यक्षता में हितधारकों के साथ व्यापक विचार विमर्श बैठक आयोजित की गई।

बैठक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा के अनुरूप पुष्कर के सर्वांगीण विकास की कार्ययोजना के लिए हितधारकों के सुझावों पर चर्चा के लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम के गणगौर में आयोजित हुई।
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि तीर्थराज पुष्कर के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने प्रथम ही बजट में स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि पुष्कर सतयुगी तीर्थस्थल है जिसका उल्लेख त्रेतायुग में भगवान राम, द्वापर में भगवान कृष्ण, पांडवों तथा अन्य ऎतिहासिक कालखंडों में भी मिलता है। उन्होंने राजनीति और दुर्भावना से मुक्त होकर सामूहिक प्रयासों से पुष्कर को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किए जाने की आवश्यकता बताई।
ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री की संकल्पना के अनुरूप तीर्थगुरु पुष्कर का विकास देश विदेश के तीर्थ स्थलों में एक विशिष्ट पहचान स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल केवल प्राथमिक और आवश्यक विकास कार्यों पर विचार किया जा रहा है। इसमें क्षेत्रवासी अफवाहों पर ध्यान नहीं देवे। भविष्य में यदि मार्ग विस्तार अथवा संरचनात्मक फेरबदल की आवश्यकता होगी तो हितधारकों से पूर्ण चर्चा कर ही निर्णय लिए जाएंगे।
बैठक में यह आश्वासन भी दिया गया कि पुष्कर के विकास से संबंधित कोई भी निर्णय हितधारकों की सहमति और सुझावों के साथ ही लिया जाएगा तथा विकास कार्यों को लेकर भ्रांतियों से बचने की अपील की गई।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में पुष्कर आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पुष्कर धार्मिक पर्यटन के साथ एक वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी उभर रहा है।
बैठक में संबंधित हितधारकों से सुझाव आमंत्रित किए गए। इनके आधार पर प्रथम चरण में अतिआवश्यक कार्यों को शामिल करने तथा दूसरे चरण में सौंदर्यीकरण एवं संरचनात्मक विकास के शेष कार्यों को समाहित किया जाएगा।
हितधारकों द्वारा प्रस्तुत सुझावों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को सुढ़ करना, सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था को बेहतर बनाना, नए मेला मैदान के विकास कार्य, दो नए प्रवेश द्वार, विश्राम स्थली निर्माण, सीवरेज की चौड़ाई और ढाल को वैज्ञानिक रूप से सुधारना तथा सीवरेज का पानी सरोवर में नहीं आने देने के लिए प्रभावी योजना बनाने जैसे सुझाव शामिल रहे।
सुझावों में यह भी कहा गया कि एसटीपी की क्षमता बढ़ाई जाए, सीवरेज सिस्टम को सीधे ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ा जाए, नाला निर्माण को प्राथमिकता दी जाए तथा पंचकुंड की ओर होने वाले सीवरेज ओवरफ्लो से मार्ग अवरुद्ध होने की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। साथ ही सरोवर में बाहरी कॉलोनियों से गंदा पानी आने पर रोक लगाने, जल निकासी व्यवस्था के लिए मास्टर प्लान तैयार करने और ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत बनाने की आवश्यकता भी बताई गई।
बैठक में धार्मिक पर्यटन के विस्तार के लिए प्रमुख पांच मंदिरों बैकुंठनाथ, राम बैकुंठनाथ, वराह मंदिर, अटपटेश्वर महादेव तथा ब्रह्मा मंदिर को एक सर्किट के रूप में विकसित करने के सुझाव सामने आए।

QQ88 cũng mang đến nhiều ưu đãi giá trị cho thành viên mới. Chỉ cần tạo tài khoản lần đầu, bạn có thể nhận 88K để trải nghiệm toàn bộ dịch vụ và game đang có tại nền tảng. Tại QQ88, người chơi sẽ được khám phá hệ sinh thái game cá cược đa dạng với hàng loạt lựa chọn hấp dẫn như casino live, nổ hũ jackpot, bắn cá đổi thưởng, đá gà, thể thao và xổ số. Tất cả đều được tối ưu trải nghiệm, minh bạch và có tỷ lệ trả thưởng cạnh tranh.
Jun88 là trang hỗ trợ cập nhật link vào Jun88 nhanh và an toàn, cung cấp thông tin hướng dẫn cần thiết cho người chơi. Nền tảng hoạt động hợp pháp theo giấy phép Curaçao và sử dụng bảo mật SSL 128-bit. Nội dung trên website chỉ mang tính tham khảo, vì vậy hãy truy cập đúng link chính thức để đảm bảo trải nghiệm tốt nhất.
Damanclubbet is alright, man. The interface could be better, but they do offer some nice bonuses and promotions. Haven’t had any problems cashing out, which is always a good sign. See what they offer: damanclubbet
Alright, hopping on to 8kbetbb. Seems like a solid option! Decent selection of games and user-friendly interface. Not bad at all. Take a peek! 8kbetbb
Hullo! Scoping out ff66. Short, sweet, and to the point! Could be a winner! Taking the plung. Good luck also!ff66
Just having a squiz at okvipday. Seems like a good place to hang out. Could be proper friendly, but only one way to find out. Check it okvipday.
91phcom https://www.91phcom.net
okebet3 https://www.okebet3u.org