मुख्यमंत्री ने ‘भारत एक गाथा’ थीम के साथ 14वें इंटरनेशनल फ्लावर शो का शुभारंभ कराया

@ साबरमती गुजरात :-

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को साबरमती रिवरफ्रंट पर ‘अहमदाबाद इंटरनेशनल फ्लावर शो–2026’ का शुभारंभ किया। ‘भारत एक गाथा’ थीम पर इंटरनेशनल फ्लावर शो के 14वें संस्करण का आयोजन किया गया है। भारत की समृद्ध, विविधतापूर्ण और गौरवशाली संस्कृति को प्रस्तुत करने वाले इस भव्य उत्सव का आगामी 22 जनवरी तक आनंद लिया जा सकेगा।

इस अवसर पर ऊर्जा राज्य मंत्री ऋषिकेशभाई पटेल तथा शहरी विकास राज्य मंत्री दर्शनाबेन वाघेला भी उपस्थित रहे।

‘अहमदाबाद इंटरनेशनल फ्लावर शो–2026’ के शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों ने फ्लावर शो के विभिन्न जोनों का अवलोकन किया और विभिन्न आकर्षणों को देखा। साथ ही, सभी ने अनेक प्रकार के फूलों से बने स्कल्पचर की सराहना की।

इस प्रदर्शनी में ‘नारी सशक्तिकरण’ थीम पर तैयार किए गए स्कल्पचर का भी मुख्यमंत्री के करकमलों से अनावरण किया गया। इसके अतिरिक्त, यहाँ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्रीय एकता में दिए गए योगदान को सम्मानित करने वाला विश्व का सबसे बड़ा फूलों से बना स्कल्पचर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए तैयार किया गया है। साथ ही, यूनेस्को द्वारा घोषित ‘विश्व की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर – दिवाली’ पर विशेष कृति भी प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगी।

उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनी के विभिन्न जोन भारत के अलग-अलग आयामों को उजागर करेंगे, जिनमें प्राचीन ज्ञान, उत्सवों का उल्लास, कलात्मक तेजस्विता और आधुनिक विकास की गाथा शामिल है। आगंतुक एक जोन से दूसरे जोन में आगे बढ़ते हुए प्राचीन से आधुनिक भारत की सम्पूर्ण समय-यात्रा का अनुभव करे सकेंगे और ‘विविधता में एकता’ की भावना को नजदीक से महसूस कर सकेंगे।

इसके अतिरिक्त, विशेष ऑडियो गाइड भी बनाए गए हैं। फ्लावर शो में विभिन्न स्थानों पर क्यूआर कोड स्कैन कर फूलों,  स्कल्पचर व जोनों से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। साथ ही, सोवेनियर शॉप, नर्सरी, चाइल्ड केयर यूनिट और फूड स्टॉल भी आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

जन भागीदारी से आयोजित इस फ्लावर शो में कई स्वतंत्र कॉर्पोरेट और सरकारी इकाइयां भागीदार बनी हैं।

इस अवसर पर अहमदाबाद की महापौर प्रतिभाबेन जैन, अहमदाबाद के विधायक अमित ठाकर, जीतूभाई पटेल, हर्षदभाई पटेल, उप महापौर जतिनभाई पटेल, मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष देवांगभाई दाणी, महानगर पालिका आयुक्त बंछानिधि पाणि, मनपा के पदाधिकारी, अधिकारी तथा कॉर्पोरेट इकाइयों के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

One thought on “मुख्यमंत्री ने ‘भारत एक गाथा’ थीम के साथ 14वें इंटरनेशनल फ्लावर शो का शुभारंभ कराया

  1. QQ88 Casino là điểm hẹn giải trí trực tuyến đẳng cấp châu Á, nơi hội tụ casino live chân thực, slot jackpot hấp dẫn và trải nghiệm cược minh bạch an toàn mỗi ngày.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...