NHAI की ओर से फरीदाबाद-नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कॉरिडोर पर वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

@ नई दिल्ली :-

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने दीर्घकालिक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए और एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के उपलक्ष्य में फरीदाबाद-नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कॉरिडोर पर लगभग 17,000 वृक्ष लगाने का अभियान चलाया।

इस दौरान, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा,  सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, गौतम बुद्ध नगर से संसद सदस्य डॉ महेश शर्मा, जेवर के विधायक  धीरेन्द्र सिंह और NHAI के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, NHAI तथा स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में फरीदाबाद – नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा मार्ग पर यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज पर पेड़ लगाए। विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों ने भी दीर्घकालिक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए इस अवसर पर वृक्षारोपण में भाग लिया।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस अवसर पर कहा, सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलनेवाले वाहनों में खपत होने वाले जीवाश्म ईंधन से प्रदूषण का बड़ा हिस्सा उत्पन्न होता है। इसे कम करना हमारा सबसे बड़ा उत्तरदायित्व है। इथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देना और बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाना इसके सबसे प्रभावशाली समाधान हैं और हम इन दोनों के संदर्भ में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।

दीर्घकालिक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सड़क निर्माण में कचरे का भी प्रभावी ढंग से उपयोग कर रहे हैं और इसके लिए लगभग 80 लाख टन कचरे का उपयोग किया भी गया है। हम अपने राजमार्गों पर वर्षा जल संचयन जैसे उपायों को अपनाकर जल संरक्षण को भी प्राथमिकता दे रहे हैं। एक पेड़ मां के नाम लंबे समय के लिए पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से बहुत ही नेक पहल है और मैं राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे लगभग 5 करोड़ पेड़ लगाने के लिए NHAI को बधाई देता हूं।

फरीदाबाद-नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कॉरिडोर से दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच संपर्क बढ़ेगा। इस कॉरिडोर के किनारे करीब 17,000 पेड़ लगाने से इस क्षेत्र को पर्यावरण और पारिस्थितिकी से संबंधित कई तरह के लाभ मिलेंगे। इससे वायु की गुणवत्ता में सुधार होगा, मिट्टी का कटाव कम होगा और जैव विविधता में वृद्धि होगी। लंबे समय तक पर्यावरण संरक्षण और बुनियादी ढांचे का विकास- इन दोनों पर ध्यान दिये जाने से फरीदाबाद-नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कॉरिडोर पूरे देश में हरित विकास का नया मानक स्थापित करते हुए हरित बुनियादी ढांचे के अग्रणी उदाहरण के रूप में उभरेगा।

NHAI बांस के पौधे लगाने, सघन वृक्षारोपण और ऊर्ध्वाधर भूनिर्माण के माध्यम से हरित गलियारे बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इसका उद्देश्य विभिन्न हितधारकों को साथ लेकर राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे सामूहिक रूप से वृक्षारोपण करना है, ताकि हरित और टिकाऊ राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क का निर्माण किया जा सके। 2024-25 में NHAI का लक्ष्य 60 लाख पेड़ लगाने का था जबकि इससे कहीं अधिक, करीब 67 लाख पेड़ लगाए गए। वहीं, NHAI ने चालू वर्ष के दौरान एक पेड़ मां के नाम 2.0 पहल के अंतर्गत देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे 12 लाख से अधिक पेड़ लगाए हैं।

NHAI ने दीर्घकालिक रूप से टिकाऊ राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए हरित राजमार्ग (वृक्षारोपण, प्रत्यारोपण, सौंदर्यीकरण और रखरखाव) नीति 2015 के कार्यान्वयन के बाद से राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगभग 4.78 करोड़ पेड़ लगाए हैं और लगभग 70,000 पेड़ों को एक स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...