@ रायपुर छत्तीसगढ़ :-
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले दो मनचलों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। शराब के नशे में स्कूली छात्राओं के साथ बदसलूकी कर रहे दोनों युवकों — सम्मत पटेल और सूरज पटेल — को लालपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनका जुलूस निकालकर सार्वजनिक रूप से सबक सिखाया।

शनिवार को स्कूल से लौट रही छात्राओं ने मनचलों की हरकत की जानकारी अपने परिजनों को दी। बताया गया कि दोनों आरोपी आए दिन रास्ता रोककर लड़कियों पर गंदे कमेंट करते थे। परिजन शिकायत लेकर थाने पहुंचे, जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और दोनों को हिरासत में लिया।
रविवार को पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला, जिसमें लालपुर थाने के सब-इंस्पेक्टर अमित गुप्ता ने आरोपियों की लात-घूंसों से पिटाई करते हुए सख्त चेतावनी दी। पुलिस ने दोनों से दोबारा ऐसा न करने की माफी भी मंगवाई।
SI अमित गुप्ता के अनुसार, दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
