@ लख़नऊ उत्तरप्रदेश :-
उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप की अवैध तस्करी पर नकेल कसते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य में अब तक 3.5 लाख से अधिक कफ सिरप की बोतलें जब्त की जा चुकी हैं और 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने विशेष जांच दल (SIT) के गठन का ऐलान किया है।

सूत्रों के अनुसार तस्करी का यह नेटवर्क सुपर-स्टॉकिस्टों के माध्यम से नेपाल से लेकर बांग्लादेश तक फैला हुआ था। कोडीन-आधारित कफ सिरप को नशे के रूप में उपयोग कर बड़े पैमाने पर सप्लाई किया जा रहा था। जांच में सामने आया है कि यह रैकेट राज्य के पांच जिलों में सक्रिय था।
प्रधान सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर IG-रैंक अधिकारी के नेतृत्व में SIT बनाई जा रही है। इस टीम में फूड एंड ड्रग सेफ्टी अथॉरिटी (FDSA) के अधिकारी भी शामिल होंगे, जो पूरे नेटवर्क की गहराई तक जांच करेंगे। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि कोडीन सिरप से राज्य में अब तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
DGP राजीव कृष्णा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में “सुपर-स्टॉकिस्ट” स्तर पर बड़ा तस्करी तंत्र सामने आया है, जिसकी परतें तेजी से खुल रही हैं। सरकार ने कहा है कि कार्रवाई तेज, पारदर्शी और पूरी कठोरता से की जाएगी।
