@ देहरादून उत्तराखंड :-
उत्तराखंड पर्यटन को सशक्त, संगठित एवं प्रभावी रूप से आगे बढ़ाने की दिशा में 21-01-2026 को एक ऐतिहासिक पहल देखने को मिली।राज्य के चार प्रमुख पर्यटन संगठनों — TOAU, UTRA, IATO Uttarakhand Chapter एवं ADTOI Uttarakhand Chapter — ने एक संयुक्त बैठक कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि अब उत्तराखंड पर्यटन के हित में सभी संगठन एकजुट होकर कार्य करेंगे।

बैठक में यह स्पष्ट रूप से कहा गया कि उत्तराखंड पर्यटन के विकास, प्रचार-प्रसार, संरक्षण एवं अधिकारों से जुड़ी सभी लड़ाइयाँ अब अलग-अलग नहीं, बल्कि सामूहिक रूप से लड़ी जाएँगी। चारों संगठनों ने निम्न बिंदुओं पर साझा सहमति व्यक्त की।
राज्य सरकार द्वारा पर्यटन के हित में लाई जाने वाली सकारात्मक एवं प्रभावी नीतियों में सभी संगठन सरकार का पूर्ण सहयोग करेंगे। पर्यटन, होटल व्यवसाय, टूर ऑपरेटर्स, टैक्सी/ट्रांसपोर्ट, गाइड्स एवं स्थानीय रोजगार के पक्ष में लिए गए निर्णयों को मजबूती से समर्थन दिया जाएगा।
यदि किसी स्तर पर यह अनुभव किया गया कि कोई नीति या निर्णय उत्तराखंड पर्यटन के हितों के विरुद्ध है, तो सभी संगठन एकजुट होकर लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक तरीके से सरकार के समक्ष अपनी बात रखेंगे।
बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि उत्तराखंड की आर्थिकी, स्थानीय युवाओं का रोजगार, होटल व्यवसाय, ट्रैवल एवं टूरिज्म इंडस्ट्री सीधे तौर पर पर्यटन से जुड़ी हुई है, और इसके संरक्षण एवं सतत विकास के लिए सभी हितधारकों का एक मंच पर आना समय की आवश्यकता है।
बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी
अजय डबराल — अध्यक्ष, TOAU
प्रशांत मैठाणी — अध्यक्ष, UTRA
महेंद्र घिल्डियाल— अध्यक्ष, ADTOI Uttarakhand Chapter
सुनील राणा — अध्यक्ष, IATO Uttarakhand Chapter
चंद्रकांत शर्मा — सह सचिव TOAU
चंद्र किशोर — सह सचिव. TOAU
विक्रम कोटियाल — कोषाध्यक्ष TOAU
देव पोखरियाल — सचिव. UTRA
इस ऐतिहासिक बैठक की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि अब उत्तराखंड पर्यटन के लिए “एक मंच, एक आवाज़ और एक लक्ष्य” के साथ आगे बढ़ने का साझा संकल्प लिया गया है।
सभी संगठनों ने विश्वास व्यक्त किया कि यह अभूतपूर्व एकजुटता आने वाले समय में उत्तराखंड पर्यटन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में मील का पत्थर साबित होगी।
चारों पर्यटन संगठन
(TOAU | UTRA | IATO Uttarakhand Chapter | ADTOI Uttarakhand Chapter)
