वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सैनी सहित आठ राज्यों के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान हुआ

@ नई दिल्ली :-

नई दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं दिल्ली प्रदेश से प्रकाशित होने वाले दैनिक एक सत बुलेटिन की 8वीं वर्षगांठ के मौके पर भोपाल के दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय में आयोजित एक भव्य समारोह में देश के आठ राज्यों से आए पत्रकारों को मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट के द्वारा सम्मानित किया गया।

सिलावट ने कहा कि आठ साल के कार्यकाल में ही एक सत बुलेटिन के आठ संस्करण का निकलना अपने आप में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने सम्मानित पत्रकारों और एक सत बुलेटिन के आगे बढने की कामना करते हुए कहा कि यह अखबार निरंतर आगे बढ़े।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अखबार की बेबाकी कबीले तारीफ है। समाज के पिछड़े वर्ग और मानवता की सेवा के लिए प्रयासरत एक सत बुलेटिन का अग्रसर रहना भुलाया नहीं जा सकता।

भोपाल की महापौर मालती राय ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में एक सत बुलेटिन ने पूरी तरह से सत्य का साथ दिया है। चाहे पक्ष हो या विपक्ष, इस अखबार ने निष्पक्षता से काम किया है।

8वीं वर्षगांठ के अवसर पर आठ राज्यों के वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किए जाने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक सत बुलेटिन के स्टेट कॉर्डिनेटर अभिषेक शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता को निष्पक्ष बनाने में इस समाचार पत्र ने प्रभावी भूमिका निभाई है। हमारी पूरी कोशिश रहती है कि सच को उजागर किया जाए। समूह संपादक राजीव शुक्ला ने समारोह में आए पत्रकारों को अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर भारतीय पत्रकारिता संस्थान के पूर्व महानिदेशक संजय द्विवेदी, जनभावना समूह के संपादक एवं राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रशाद सैनी, स्वतंत्र पत्रकार अजेश कुमार, हरिभूमि की मधुरिमा राजपाल, पीपुल्स समाचार की पल्लवी बघेला, छत्तीसगढ़ के पत्रकार महेश तिवारी, पत्रकार उमेश यादव, शिखा काबरा सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए पत्रकारों और समाजसेवी लोगों को अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

One thought on “वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सैनी सहित आठ राज्यों के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...