@ कमल उनियाल उत्तराखंड :-
योगी आदित्यनाथ देश के सबसे बड़े प्रदेश यूपी की बागडोर सँभाल रहे है और राजनीति में अलग पहचान बना चुके हैं, मगर अभी भी उनको अपनी जन्मभूमी उत्तराखंड की माटी की खुशबू और अपनी संस्कृति के प्रति स्नेह आज भी है। इसी माटी से आगाध प्रेम करने वाले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के प्रसिद्ध मंदिर कोटद्वार स्थित सिद्बबली बाबा के दर्शन कर माथा टेककर आशीर्वाद लिया।

लैन्सडौन विधायक मंहत दलीप रावत, कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी, मेयर शैलैन्द्र रावत, यमकेश्वर विधायक रेणु विष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, पूर्व प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने उनके कोटद्वार पहुँचने पर भव्य स्वागत किया।
कोटद्वार के ग्रास्टनगंज हेलीपैड से उतरकर कार द्वारा सिद्बबली मंदिर पंहुचे योगी आदित्य नाथ ने पुण्य तीर्थ सिद्धबली बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसके बाद योगी आदित्यनाथ कोटद्वार स्थित गाडीघाट में अपनी बड़ी बहिन के आवास में पहुँचे, बताते चले की कुछ दिन पहले उनके जीजा ओमप्रकाश रावत का निधन हो गया था अपनी बहिन के घर पर उनके परिवार को शोकसंवेदना प्रकट कर सांत्वना दी।
योगी आदित्य नाथ के इस दौरे को पारिवारिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनके आगमन को बेहद शुभ बताते हुये उन्होने सिद्धबली बाबा से प्रदेश की शांति और समृद्धि की कामना की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन से शहर से मंदिर तक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी।



Ati sunder
Jai uttrakhand